रोहित ने अनुष्का को दी थी सरनेम ना बदलने की सलाह, अब विराट ने दिया ऐसा जवाब

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी नयी नवेली दुल्हन बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इस समय रोम की हसीन वादियों में हनीमून का आनंद उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की तसवीरें भी वायरल हो रही हैं. देश की सबसे चर्चित जोड़ी की शादी 11 दिसंबर को बेहद खास मेहमानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 4:02 PM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी नयी नवेली दुल्हन बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इस समय रोम की हसीन वादियों में हनीमून का आनंद उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की तसवीरें भी वायरल हो रही हैं. देश की सबसे चर्चित जोड़ी की शादी 11 दिसंबर को बेहद खास मेहमानों की मौजूदगी में इटली के मिलान में हुई.

दोनों की शादी को लेकर कई दिनों से अटकलें लगायी जा रही थी, लेकिन जब विराट-अनुष्का ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी शादी की खबर दी तो उन्हें बधाई देने वालों की बाढ़ आ गयी. क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड स्टार ने दोनों को शादी की शुभकामनाएं दी.

इधर ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर हो चुके दोहरे शतक के बेताज बादशाह रोहित शर्मा ने विराट-अनुष्का को बधाई देते हुए कुछ सलाह भी दे डाली. हालांकि रोहित शर्मा को सलाह देना काफी भारी पड़ा था और उन्हें सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी ट्रोल भी किया गया था. बहरहाल रोहित शर्मा ने अनुष्का शर्मा को सलाह दी थी कि वो शादी के बाद अपना सरनेम न बदलें. इसके जवाब में अनुष्का ने रोहित को दोहरे शतक की बधाई दे डाली.

रोहित शर्मा ने ट्वीट कर कहा था, विराट, आप दोनों को शादी की मुबारकबाद, मैं तुम्हारे साथ अच्छे पति बनने के टिप्स शेयर करूंगा. अनुष्का शर्मा अपना सरनेम अपने साथ रखें. रोहित के इस ट्वीट के दो दिनों बाद अनुष्का शर्मा ने उन्हें जवाब दिया. अनुष्का ने ट्वीट कर कहा, हाहाहा थैंक्स रोहित…और आपको शानदार इनिंग के लिए मुबारकबाद. अब विराट कोहली ने रोहित शर्मा को जवाब देते हुए लिखा, ‘हाहा थैंक्स रोहित, और प्लीज आप डबल सेन्चुरी वाली हैंडबुक भी शेयर करना.’

Next Article

Exit mobile version