आईपीएल नीलामी 27 और 28 जनवरी को, 80 करोड़ का होगा बजट

पुणे : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी अगले साल 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में होगी. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की. बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ियों की वापसी से यह बड़ी नीलामी होगी जो कि बेंगलुरु में 27 और 28 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 9:41 PM

पुणे : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी अगले साल 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में होगी. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की. बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ियों की वापसी से यह बड़ी नीलामी होगी जो कि बेंगलुरु में 27 और 28 जनवरी को होगी.

बेंगलुरु में ही इससे पहले सभी नीलामी आयोजित की गयी थी और इसलिए वह फ्रेंचाइजी की पसंद था. इस साल की नीलामी में 80 करोड़ रुपये का बजट होगा जबकि पहले यह 66 करोड़ रुपये था. एक फ्रेंचाइजी पांच खिलाडियों को रिटेन कर सकती है जिनमें दो राइट टू मैच कार्ड भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version