मुंबई को 5 विकेट से रौंदकर दिल्ली ने सीके नायुडू ट्रॉफी पर किया कब्जा
मुंबई : विकेटकीपर अनुज रावत के 75 रन की मदद से दिल्ली ने चार दिवसीय मैच के चौथे और अंतिम दिन मुंबई को पांच विकेट से हराकर अंडर 23 कर्नल सीके नायुडू ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. दिल्ली ने 238 रन के लक्ष्य को 54 .5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर […]
मुंबई : विकेटकीपर अनुज रावत के 75 रन की मदद से दिल्ली ने चार दिवसीय मैच के चौथे और अंतिम दिन मुंबई को पांच विकेट से हराकर अंडर 23 कर्नल सीके नायुडू ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. दिल्ली ने 238 रन के लक्ष्य को 54 .5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया और अंडर 23 स्तर के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब जीता.
दिल्ली ने दिन की शुरआत दो विकेट पर 123 रन से की. रावत 68 जबकि जोंटी सिद्धू 15 रन से आगे खेलने उतरे. रावत हालांकि अपने मंगलवार के स्कोर में सिर्फ सात रन जोड़ने के बाद साईराज पाटिल की गेंद पर पगबाधा हो गए. रावत ने 87 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा.
राजेश शर्मा (34) और सिद्धू (40) ने उपयोगी पारी खेली लेकिन इन दोनों के पवेलियन लौटने पर टीम का स्कोर पांच विकेट पर 189 रन हो गया. दिनेश मोर (75 गेंद में नाबाद 46) और ललित यादव (नाबाद 31) ने इसके बाद दिल्ली को लक्ष्य तक पहुंचाया.
मुंबई की तरफ से दूसरी पारी में पाटिल ने दो जबकि एस जाधव, मिनाद मांजरेकर और बायें हाथ के स्पिनर कर्ष कोठारी ने एक-एक विकेट चटकाया. मुंबई को पहली पारी में 230 रन पर समेटने के बाद दिल्ली ने पहली पारी नौ विकेट पर 260 रन बनाकर घोषित की थी. मुंबई ने दूसरी पारी में 267 रन बनाए थे.