नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर को देश से बाहर इटली में बेहद खास लोगों की मौजूदगी में सात फेरे लिये. उन्होंने अपनी शादी की पार्टी के लिए बेहद खास इंतजाम किया और दो-दो जगहों पर इसका आयोजन किया है.
पहली पार्टी गुरुवार को नयी दिल्ली के ताज होटल में होने वाली है. रोम में हनीमून मनाकर नवदंपती स्वदेश लौट चुके हैं और पार्टी की तैयारी में लग गये हैं. विराट-अनुष्का की पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच सकते हैं. नवदंपती ने पीएम को बुधवार शाम उनके आवास पर मिलकर पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया. प्रधानमंत्री ने भी विराट-अनुष्का को शादी की शुभकामनाएं दी.
#WATCH Virat Kohli and Anushka Sharma met PM Narendra Modi today to extend wedding reception invitation. pic.twitter.com/JZBrVLlkEJ
— ANI (@ANI) December 20, 2017