टॉस गंवाना अच्छा रहा : धौनी
शारजाह : चेन्नई सुपरकिंग्स की कल यहां अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज करने के बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि टॉस गंवाना अच्छा रहा क्योंकि ओस ने अंत में बड़ी भूमिका अदा की और गेंदबाजों के प्रदर्शन को प्रभावित किया. धौनी ने सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली पांच विकेट की जीत के […]
शारजाह : चेन्नई सुपरकिंग्स की कल यहां अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज करने के बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि टॉस गंवाना अच्छा रहा क्योंकि ओस ने अंत में बड़ी भूमिका अदा की और गेंदबाजों के प्रदर्शन को प्रभावित किया.
धौनी ने सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली पांच विकेट की जीत के बाद कहा, मुझे लगता है कि मैच सचमुच तब बदल गया जब उन्होंने गेंद बदली, जब गेंद गीली नहीं थी तो इससे परेशानी हो रही थी लेकिन दोबारा गीली होने से फिर वैसा ही हो गया. यह सम्मानजनक स्कोर था, ओस से परेशानी हुई जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाज रणनीति को अच्छी तरह कार्यान्वित नहीं कर सके. उन्होंने कहा, हमने भी पहले बल्लेबाजी ही की होती, इसलिये टॉस गंवाना अच्छा रहा.