ओस निश्चित रुप से हमारी हार का कारण रही: धवन

शारजाह: सनराइजर्स हैदराबाद की कल रात यहां आईपरएल में चेन्नई सुपरकिंग्स से पांच विकेट से पराजय के बाद टीम के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि पिच ने दोनों पारियों में अलग अलग बर्ताव किया और ओस निश्चित रुप से उनकी हार का कारण रही. धवन ने कहा, ‘‘हम नहीं जानते थे कि आज रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2014 12:48 PM

शारजाह: सनराइजर्स हैदराबाद की कल रात यहां आईपरएल में चेन्नई सुपरकिंग्स से पांच विकेट से पराजय के बाद टीम के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि पिच ने दोनों पारियों में अलग अलग बर्ताव किया और ओस निश्चित रुप से उनकी हार का कारण रही.

धवन ने कहा, ‘‘हम नहीं जानते थे कि आज रात ओस होगी, गेंद गीली हो गयी और स्पिनर इस पर ग्रिप नहीं बना पा रहे थे. ’’ धवन ने कहा, ‘‘यह बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी. पहली पारी में विकेट सूखा था और मैदान इतना सूखा था कि गेंद बल्लेबाजों के पास रुक भी नहीं रही थी, गेंद को हिट करना मुश्किल था. उन्होंने कहा, ‘‘हमने 150 रन बनाने की योजना बनायी थी, लेकिन हम नहीं जानते थे कि ओस आयेगी लेकिन मैं उनसे जीत का श्रेय नहीं छीनूंगा. उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की. ’’

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ को चेन्नई के लिये 66 रन की शानदार पारी खेलने के लिये मैन आफ द मैच घोषित किया गया. स्मिथ ने कहा, ‘‘योजना संयम के साथ खेलने और सकारात्मक बने रहने तथा किसी भी चीज के बारे में नहीं सोचने की थी. हमने :मैंने और ब्रैंडन मैकुलम: ने शुरु में ज्यादा से ज्यादा रन जुटाने की कोशिश की और अन्य खिलाडियों के लिये काम आसान कर दिया.’’

Next Article

Exit mobile version