धौनी को नंबर चार पर उतारना फायदेमंद रहा : रोहित

कटक : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए आज यहां महेंद्र सिंह धौनी की जमकर तारीफ की जिन्होंने चौथे नंबर पर उतरकर डेथ ओवरों में उपयोगी रन जुटाने के अलावा विकेट के पीछे भी हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 10:06 AM


कटक :
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए आज यहां महेंद्र सिंह धौनी की जमकर तारीफ की जिन्होंने चौथे नंबर पर उतरकर डेथ ओवरों में उपयोगी रन जुटाने के अलावा विकेट के पीछे भी हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन किया. रोहित ने भारत की 93 रन से जीत के बाद कहा, केएल राहुल ने शीर्ष क्रम में शानदार बल्लेबाजी की तथा धौनी और मनीष पांडे ने पारी का शानदार अंत किया.

धौनी का जवाब नहीं. उन्हें नंबर चार पर उतारने का वास्तव में फायदा मिला. उन्होंने हमारे लिये कई मैच जीते हैं और मुझे लगता है कि नंबर चार उनके लिए आदर्श है. रोहित ने इसके साथ ही कहा कि टॉस हारने से कोई खास असर नहीं पडा. उन्होंने कहा, टॉस ने खास अंतर पैदा नहीं किया क्योंकि ओस शुरु से ही थी. हमें उम्मीद थी कि यह पूरे 40 ओवर तक रहेगी और आखिर तक कुछ भी नहीं बदला. बाद में भी बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. रोहित ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी की भी तारीफ की. भारतीय कप्तान ने कहा, चहल और कुलदीप बीच के ओवरों में हमारे विकेट लेने के विकल्प हैं.

वे जानते हैं कि टीम उनसे क्या चाहती है और वह उसी के अनुसार प्रदर्शन करते हैं. वह हमारे लिये कितने अच्छे हैं इसको शब्दों में बयां नहीं कर सकता. श्रीलंका ने कप्तान तिसारा परेरा ने कहा कि भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने कहा, हम इन परिस्थितियों में पहले गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन उनके बल्लेबाजों ने वास्तव में शानदार प्रदर्शन किया. हमें उनके गेंदबाजों को भी श्रेय देना चाहिए. उनके दोनों स्पिनरों ने इन परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी की.

Next Article

Exit mobile version