कटक : महेंद्र सिंह धौनी की धमाकेदार नाबाद पारी और चहल की घातक गेंदबाजी के दम पर बुधवार को टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले टी-20 में 93 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला का जोरदार आगाज किया. पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 180 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
इस स्कोर में केएल राहुल और महेंद्र सिंह धौनी की अहम भूमिका रही. शिखर धवन को विश्राम देने के कारण अंतिम एकादश में जगह बनाने वाले केएल राहुल ने मौके का पूरा फायदा उठाकर 48 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाये, लेकिन वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे महेंद्र सिंह धोनी (22 गेंदों पर नाबाद 39) और मनीष पांडे (18 गेंदों पर नाबाद 32) थे जिन्होंने टीम को तीन विकेट पर 180 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
धौनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि खराब वक्त में वो हमेशा टीम के साथ खड़ा रहते हैं. धौनी ने गुरुवार को न केवल श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बनाये, बल्कि विकेट के पीछे भी कमाल दिखाया.
धौनी ने 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर एक जोरदार शॉट जमाया. जिसमें नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े केएल राहुल बाल-बाल बचे. धौनी ने अकिला धनंजया की गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर स्वाइप शॉट खेला. ये शॉट लोकेश राहुल के काफी करीब से बहुत तेजी के साथ निकला. राहुल को धौनी के शॉट से बचने के लिए जंप लगाना पड़ा. इस कोशिश में राहुल गिर भी गये. अब धौनी का यह शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
* अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में धौनी ने 24 बार पारी के आखिर में जमाया सिक्सर
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को दुनिया का सबसे शानदार फिनिशर माना जाता है. श्रीलंका के खिलाफ कटक टी-20 मैच में भी धौनी नाबाद रहते हुए 22 गेंद में 39 रन की धमाकेदार पारी खेली. कल के मैच में भी धौनी ने आखिरी गेंद पर छक्का जमाया. एक आंकड़े के अनुसार धौनी अभी तक 24 मौकों पर पारी के आखिर में छक्का जमा चुके हैं. 13 बार वनडे में, 8 बार टी-20 में और 3 बार टेस्ट क्रिकेट में आखिरी गेंद पर छक्का जमाया.