धौनी के बुलेट शॉट से बाल-बाल बचे केएल राहुल, देखें वीडियो
कटक : महेंद्र सिंह धौनी की धमाकेदार नाबाद पारी और चहल की घातक गेंदबाजी के दम पर बुधवार को टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले टी-20 में 93 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला का जोरदार आगाज किया. पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 180 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस […]
कटक : महेंद्र सिंह धौनी की धमाकेदार नाबाद पारी और चहल की घातक गेंदबाजी के दम पर बुधवार को टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले टी-20 में 93 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला का जोरदार आगाज किया. पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 180 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
इस स्कोर में केएल राहुल और महेंद्र सिंह धौनी की अहम भूमिका रही. शिखर धवन को विश्राम देने के कारण अंतिम एकादश में जगह बनाने वाले केएल राहुल ने मौके का पूरा फायदा उठाकर 48 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाये, लेकिन वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे महेंद्र सिंह धोनी (22 गेंदों पर नाबाद 39) और मनीष पांडे (18 गेंदों पर नाबाद 32) थे जिन्होंने टीम को तीन विकेट पर 180 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
#Dhoni and Last Ball Six.
Some love stories never end ❤️BOOM – #MSD's Last ball six https://t.co/g1NO9HxC6A
— Viv 💫 (@zfoska) December 21, 2017