टी20 में तूफानी शतक जड़कर बोले रोहित, बल्लेबाजी के लिए मंच सज चुका था
इंदौर : भारत की श्रीलंका पर दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत की नींव रखने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने आज यहां कहा कि होलकर स्टेडियम में परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थी और ऐसे में किसी भी स्कोर का बचाव करना आसान नहीं था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित के 118 और केएल […]
इंदौर : भारत की श्रीलंका पर दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत की नींव रखने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने आज यहां कहा कि होलकर स्टेडियम में परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थी और ऐसे में किसी भी स्कोर का बचाव करना आसान नहीं था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित के 118 और केएल राहुल के 89 रन की मदद से पांच विकेट पर 260 रन बनाये और फिर श्रीलंका को 172 रन पर आउट कर दिया. रोहित ने मैच के बाद कहा, मंच सज चुका था. बल्लेबाजी के लिए स्थिति आदर्श थी.
मैंने लाइन में आकर गेंद हिट करने की कोशिश की और इसमें मैं सफल रहा. यहां पर किसी भी स्कोर का बचाव करना आसान नहीं था. केएल राहुल बहुत अच्छी फार्म में है. भारत ने इस जीत से श्रृंखला भी अपने नाम कर दी. इससे पहले उसने टेस्ट और वनडे श्रृंखला भी जीती थी.
श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा ने इसे अपने लिए कठिन श्रृंखला बताया. उन्होंने कहा, यह कडी श्रृंखला रहीं. लक्ष्य बहुत बडा था. हम रणनीति के अनुसार नहीं चल पाये. (चोटिल) एंजेलो मैथ्यूज का अब अगले मैच में खेलना संभव नहीं लगता है.