क्या आपने देखा ? रोहित शर्मा और कोच शास्त्री के बीच किस तरह इशारों-इशारों में हुई बात
इंदौर : कप्तान रोहित शर्मा की रिकार्ड शतकीय पारी और स्पिनरों की जबरदस्त वापसी के दम पर भारत ने श्रीलंका पर अपना दबदबा बरकरार रखते हुए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को 88 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की. रोहित ने अपनी पावर […]
इंदौर : कप्तान रोहित शर्मा की रिकार्ड शतकीय पारी और स्पिनरों की जबरदस्त वापसी के दम पर भारत ने श्रीलंका पर अपना दबदबा बरकरार रखते हुए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को 88 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की.
रोहित ने अपनी पावर हिटिंग और कलात्मकता का शानदार प्रदर्शन करके 43 गेंदों पर 12 चौकों और दस छक्कों की मदद से 118 रन बनाये. उन्होंने केवल 35 गेंदों पर अपना सैकड़ा पूरा करके दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के विश्व रिकार्ड की बराबरी की. रोहित ने केएल राहुल (49 गेंदों पर 89 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 165 रन की रिकार्ड साझेदारी की.
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में मैदान पर कई मजेदार छण आये. सबसे पहला रोहित शर्मा की तूफानी पारी, और दूसरा रोहित शर्मा जब आउट हुए. आउट होने के बाद कप्तान ने पवेलियन की ओर इशारों-इशारों में कुछ बातें की. दरअसल पवेलियन में बैठे मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मैदान से बाहर आते हुए कप्तान रोहित शर्मा से इशारों में कुछ पूछा. जिसका जवाब रोहित ने भी इशारों में दिया.
https://twitter.com/CricketKaVideos/status/944217327637225472?ref_src=twsrc%5Etfw
शास्त्री ने कप्तान से पूछा कि बल्लेबाजी में किसे भेजा जाए, तो रोहित शर्मा ने झुककर विकेट कीपिंग का इशारा किया. कुछ ही देर बाद महेंद्र सिंह धौनी बल्लेबाजी में आये. रोहित शर्मा ने इशारों में ही कोच को धौनी को भेजने का आग्रह किया. धौनी ने भी कप्तान के भरोसे को कायम रखा और 28 रनों की बेशकीमती पारी खेली.