दक्षिण अफ्रीका दौरा : वनडे टीम का ऐलान, अश्विन-जडेजा की फिर अनदेखी

नयी दिल्ली : श्रीलंका को टेस्ट, वनडे और अब टी-20 में हराने के बाद टीम इंडिया की अगली नजर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. बीसीसीआई ने शनिवार को शाम में दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी. मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 9:09 PM

नयी दिल्ली : श्रीलंका को टेस्ट, वनडे और अब टी-20 में हराने के बाद टीम इंडिया की अगली नजर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. बीसीसीआई ने शनिवार को शाम में दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी.

मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फरवरी में होने वाली छह मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिये भारत की 17 सदस्यीय टीम में वापसी की.टीम के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की एक बार फिर अनदेखी की गयी और चयनकर्ताओं ने कलाई के स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल पर भरोसा दिखाया है.

विराट कोहली कप्तान के तौर पर टीम में वापसी कर रहे है तो वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी एकदिवसीय टीम में जगह दी गयी हैं. श्रेयस अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला और वह पहली बार सीनियर टीम के साथ विदेशी दौरे पर जायेंगे. महाराष्ट्र के बल्लेबाज जाधव, जो ऑफ स्पिनर भी हैं, चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से टीम से बाहर थे. मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ने टीम में सिद्धार्थ कौल की जगह ली है, जो श्रीलंका सीरीज के दौरान कोई मैच नहीं खेल पाए थे.

* दक्षिण अफ्रीका दौरा – दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया तीन टेस्‍ट, 6 वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी. पहला टेस्‍ट 5 जनवरी से 9 जनवरी तक केपटाउन में खेला जाएगा. जबकी पहला वनडे 1 फरवरी को खेला जाएगा. 24 फरवरी को तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेलने के साथ टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा समाप्‍त होगा.

* टीम इस प्रकार

विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा (उपकप्‍तान), शिखर धवन, अजिंक्‍य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी ( विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसव्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी और शार्दुल ठाकुर.

Next Article

Exit mobile version