16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप तक टीम में धौनी की जगह पक्की : एमएसके प्रसाद

मुंबई : क्रिकेट चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने यहां साफ किया कि विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी 2019 में होने वाले विश्व कप तक टीम का हिस्सा रहेंगे क्योंकि जिन युवा विकेटकीपरों को टीम में आजमाया गया उनका प्रदर्शन इस पूर्व कप्तान के आस-पास भी नहीं है. प्रसाद के विचारों से यह साफ हो गया […]

मुंबई : क्रिकेट चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने यहां साफ किया कि विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी 2019 में होने वाले विश्व कप तक टीम का हिस्सा रहेंगे क्योंकि जिन युवा विकेटकीपरों को टीम में आजमाया गया उनका प्रदर्शन इस पूर्व कप्तान के आस-पास भी नहीं है.

प्रसाद के विचारों से यह साफ हो गया कि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अब चयनकर्ताओं की पसंद सूची से गिर गये हैं और 32 वर्षीय दिनेश कार्तिक टीम में दूसरे विकेटकीपर की भूमिका में है. प्रसाद से जब पूछा गया कि क्या वह धौनी के प्रदर्शन को श्रृंखला दर श्रृंखला देख रहे है तो उन्होंने कहा, हम भारत ए के दौरे से कुछ विकेटकीपरों को तैयार कर रहे है. लेकिन हमने कमोबेश विश्वकप तक धौनी के साथ बने रहने का फैसला किया है और इसके बाद हम इनमें से कुछ विकेटकीपरों को तैयार करने पर काम शुरू करेंगे.

भारतीय टीम के इस पूर्व विकेटकीपर ने धौनी की तारीफ करते हुये कहा, मुझे लगता है की धौनी अब भी विश्व के नंबर एक विकेटकीपर है और हम ऐसा हमेशा कहते रहते है. श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 श्रृंखला में उन्होंने कमाल की स्टंपिंग करने के साथ बेहतरीन कैच लपके हैं. प्रसाद ने कहा, भारतीय क्रिकेट तो छोडिये विश्व क्रिकेट में भी धौनी के आस-पास कोई विकेटकीपर नहीं है.
प्रसाद की बातों से पंत और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपरों को झटका लग सकता है जो धौनी के बाद कतार में खड़े हैं. उन्होंने कहा, सही कहूं तो ये खिलाड़ी अभी तक उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी. हम उन्हें अभी भी भारत के ए दौरे की टीम में जगह देंगे और देखेंगे कि वे अपने प्रदर्शन में सुधार कर पाते है या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें