जीत के बाद धौनी ने लगायी श्रीलंकाई खिलाडियों की क्लास

नयी दिल्ली : उनादकट की अगुआई में गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी-20 में 5 विकेट से रौंदकर तीन मैचों की श्रृंखला पर 3-0 से कब्जा कर लिया. रविवार को वानखेड़े में खेले गये आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 3:36 PM

नयी दिल्ली : उनादकट की अगुआई में गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी-20 में 5 विकेट से रौंदकर तीन मैचों की श्रृंखला पर 3-0 से कब्जा कर लिया. रविवार को वानखेड़े में खेले गये आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी ने एक बार फिर बेस्ट फिनिशर की भूमिका में नजर आये.

कल के मैच में धौनी 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और नाबाद रहते हुए 10 गेंद पर 2 चौके की मदद से 16 रन बनाये. धौनी ने एक बाद फिर बेस्‍ट फिनिशर का परिचय देते हुए विजयी चौका जड़ा. बहरहाल तीन मैचों की श्रृंखला को टीम इंडिया ने 3-0 से जीतकर श्रीलंका का वाइटवाश किया. मैच खत्म होने के बाद एक ओर जहां पूरी टीम जीत के जश्न में डूबी हुई थी, तो उस समय कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एमएस धौनी मेहमान टीम के खिलाडियों को कुछ टिप्‍स दे रहे थे.

श्रीलंका के युवा खिलाड़ी इस अनुभवी क्रिकेटर को चारों तरफ से घेर रखा था. धौनी को उन्हें टिप्स देते हुए देखा गया. धौनी और श्रीलंकाई खिलाडियों की तसवीर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तसवीर में धौनी को साफ तौर पर श्रीलंकाई खिलाडियों को टिप्स देते हुए देखा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version