धौनी का शानदार प्रदर्शन और रोहित की आक्रामक बल्लेबाजी के लिए याद किया जायेगा भारत-श्रीलंका सीरीज
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गयी टेस्ट, एकदिवसीय मैच और टी20 श्रृंखला में भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह परास्त किया. तीन टेस्ट मैचों के सीरीज को भारत ने 1-0 से जीता, दो मैच ड्रा रहा था. वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से और टी20 सीरीज 3-0 से जीता. पूरे सीरीज पर गौर करें, […]
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गयी टेस्ट, एकदिवसीय मैच और टी20 श्रृंखला में भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह परास्त किया. तीन टेस्ट मैचों के सीरीज को भारत ने 1-0 से जीता, दो मैच ड्रा रहा था. वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से और टी20 सीरीज 3-0 से जीता. पूरे सीरीज पर गौर करें, तो भारत का प्रदर्शन हमेशा बेहतर ही रहा, धर्मशाला ओडीआई को छोड़ दें तो. हालांकि श्रीलंका का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और जानकारों ने तो यहां तक टिप्पणी कर दी कि अगर भारत दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले अभ्यास मैच खेलना चाहती थी तो उसे किसी मजबूत टीम को बुलाना चाहिए था, ऐसे अभ्यास से कोई फायदा नहीं होने वाला. फिर भी अगर यह कहा जाये कि कोई भी सीरीज बेकार नहीं होता और हर खिलाड़ी हर सीरीज में कुछ सीखता है, तो गलत नहीं होगा. भारत-श्रीलंका सीरीज में भी इससे इतर नहीं है, इस सीरीज से भी खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिला है, कई ऐसी चीजें इस सीरीज में हुईं जिसके लिए सीरीज को याद किया जायेगा.
Game, set and match! #TeamIndia wrap the 2nd ODI with a comprehensive 88-run win. That's all we have from Indore. Over to Mumbai for the finale #INDvSL pic.twitter.com/rOZDDc6ZQT
— BCCI (@BCCI) December 22, 2017
And that's the game. Finishing off the game in style and ending the home season on a high! #TeamIndia wrap up the T20I series 3-0 #INDvSL pic.twitter.com/AeCnKISzv6
— BCCI (@BCCI) December 24, 2017