विराट कोहली के रिसेप्शन में पहुंचे सचिन तेंदुलकर, सारा का दिखा ग्लैमरस लुक

मुंबई : वर्ष 2017 की सबसे चर्चित विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी का दूसरा और अंतिम रिसेप्शन कल मुंबई में संपन्न हुआ. इस रिसेप्शन में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा के साथ पहुंचे. अंजलि हमेशा की तरह बहुत ही सुंदर और सोबर नजर आ रही थीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 4:13 PM

मुंबई : वर्ष 2017 की सबसे चर्चित विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी का दूसरा और अंतिम रिसेप्शन कल मुंबई में संपन्न हुआ. इस रिसेप्शन में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा के साथ पहुंचे.

अंजलि हमेशा की तरह बहुत ही सुंदर और सोबर नजर आ रही थीं, वहीं उनकी बेटी सारा का लुक बहुत ही ग्लैमरस था. सारा ने क्रीम कलर का फ्राक पहन रखा था और वह बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं, जबकि अंजलि ने सलवार-सूट पहना था. हालांकि सचिन के बेटे अर्जुन इस पार्टी में नजर नहीं आये. इस पार्टी में सबकी की नजर सचिन और उनके फैमिली पर टिकी थी.
वर्ष 2011 में जब भारत ने विश्व कप का खिताब जीता था, उस वक्त भी सारा ग्राउंड में सचिन तेंदुलकर के साथ मौजूद थीं. पिछले दिनों जब यह खबर आयी थी कि सारा तेंदुलकर बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी तो सचिन तेंदुलकर ने सामने आकर इसका खंडन किया था और कहा था कि वह अभी अपनी पढ़ाई कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version