शास्त्री के बाद धौनी के समर्थन में उतरे ”हिटमैन”, आलोचकों को दे दिया करारा जवाब
नयी दिल्ली : सीनियर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी मुख्य कोच रवि शास्त्री के बाद भारत की सीमित ओवरों की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी के स्थान का समर्थन किया है. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ हाल में संपन्न सीमित ओवरों की श्रृंखलाओं में भारत की अगुआई करने वाले […]
नयी दिल्ली : सीनियर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी मुख्य कोच रवि शास्त्री के बाद भारत की सीमित ओवरों की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी के स्थान का समर्थन किया है. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ हाल में संपन्न सीमित ओवरों की श्रृंखलाओं में भारत की अगुआई करने वाले रोहित धौनी के स्थान पर लगातार सवाल उठाये जाने से हैरान हैं.
रोहित ने कहा, मैं हैरान हूं कि यह सवाल उठाया जा रहा है. अगर आप हाल का प्रदर्शन देखो, मुझे समझ नहीं आता कि लोग अब भी इस बारे में बात क्यों कर रहे हैं. यह इस बारे में नहीं है कि वह 2019 विश्व कप की टीम का हिस्सा होगा या नहीं, उसकी हाल की फार्म अच्छी है. उन्होंने कहा, यह (50 ओवर का विश्व कप) अभी काफी दूर है और हमें उस पर ध्यान लगाना चाहिए जो अभी हो रहा है. वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता है और उसे उतनी गेंद खेलने को नहीं मिलती जितनी शीर्ष क्रम पर हमें मिलती है.
श्रीलंका श्रृंखला के बाद शास्त्री ने साफ कर दिया था कि भारतीय एकदिवसीय टीम में फिलहाल धौनी का विकल्प नहीं है. उन्होंने धौनी के आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा था कि पूर्व कप्तान की खामियां निकालने से पहले 36 बरस की उम्र में अपने करियर का आकलन करें.