17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1009 रन और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने वाले प्रणव धनावडे ने छोड़ा क्रिकेट !

मुंबई : 1009 रन बनाकर क्रिकेट में तहलका मचाने वाले प्रणव धनावड़े के लिए उनकी उपलब्धि ही उनके लिए परेशानी का सबब बन गयी है. धनावड़े अब अपनी उप‍लब्धियों को भूल जाना चाहते हैं. कुछ दिनों पहले मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की ओर से मिल रही 10,000 रुपये की वार्षिक स्कॉलरशिप को बंद करने का […]

मुंबई : 1009 रन बनाकर क्रिकेट में तहलका मचाने वाले प्रणव धनावड़े के लिए उनकी उपलब्धि ही उनके लिए परेशानी का सबब बन गयी है. धनावड़े अब अपनी उप‍लब्धियों को भूल जाना चाहते हैं. कुछ दिनों पहले मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की ओर से मिल रही 10,000 रुपये की वार्षिक स्कॉलरशिप को बंद करने का आग्रह करने वाले धनावडे के बारे में मीडिया में जो खबर चल रही है उसके अनुसार उसने क्रिकेट खेलना ही छोड़ दिया है.

दरअसल धनावड़े उस धमाकेदार पारी के बाद काफी फेमस को गये और लोगों की आशाएं उनसे काफी बढ़ गयीं. लेकिन मौजूदा समय में धनावड़े काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनका बल्‍ला नहीं चल पा रहा है. एक अंग्रेजी मीडिया के हवाले से खबर है कि प्रणव और उसके कोच मोबिन शेख पर प्रदर्शन का इतना दबाव आ गया कि अब कोच प्रणव के दिमाग से उस उपलब्धि की पूरी यादें मिटाना देना चाहते हैं.
प्रणव के पिता प्रशांत धनावड़े जो ऑटो चालक हैं उन्‍होंने कुछ दिनों पहले कोच से मिलकर फैसला लिया था कि प्रणव को अपनी उस उपलब्धि और उसकी यादों के साथ साथ स्कॉलरशिप को ही भूल जाना चाहिए और उन्होंने मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (एमसीए) से भी आग्रह किया था कि उसे दी जा रही वार्षिक स्कॉलरशिप को बंद कर दिया जाए.
गौरतलब हो कि मुंबई का प्रणव धनावड़े डेढ़ साल पहले इंटर स्कूल मैच में 1009 रन बनाये थे और 117 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था. यह रिकॉर्ड अभी भी कायम है. उसके इसी रिकॉर्ड को देखते हुए मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (एमसीए) ने उसे पांच साल तक 10,000 रुपये वार्षिक स्कॉलरशिप देना की घोषणा की थी.
केसी गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से खेल रहे 15 वर्षीय धनवाड़े ने मुंबई क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भंडारी कप अंतरस्कूल टूर्नामेंट में आर्य गुरुकुल के खिलाफ केवल 323 गेंदों पर यह स्कोर बनाया और उनका स्ट्राइक रेट 312.38 रहा.
धनावड़े ने 395 मिनट तक चली अपनी इस पारी में 129 चौके और 59 छक्के जमाये. धनवाडे़ की स्कूल ने विक्टोरिया के न्यूसाउथ वेल्स के खिलाफ 1926 में बनाये गये 1107 रन के रिकार्ड को पीछे छोडा़. उन्होंने ब्रिटेन के एईजे कोलिन्स का क्लार्क हाउस के खिलाफ नार्थ टाउन में 1899 में बनाये गये नाबाद 628 रन के रिकार्ड को तोडा़.
* सचिन ने भी दी थी बधाई
दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी धनवाड़े को उस उपलब्धि के लिए बधाई दी थी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, ‘‘प्रणव धनवाडे़ को एक पारी में 1000 से अधिक रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बनने पर बधाई. शाबाश और कड़ी मेहनत करो. आपको भी नई उंचाईयां छूनी चाहिए. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें