13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेहरा ”जी” बोले, केपटाउन की पिच पर धारदार साबित होंगे बुमराह

नयी दिल्ली : पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को पदार्पण का मौका दे सकता है क्योंकि उनका अजीब एक्शन और यार्कर केपटाउन की पिच पर धारदार साबित हो सकते हैं. नेहरा ने प्रेस ट्रस्ट से बातचीत में कहा, जसप्रीत […]

नयी दिल्ली : पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को पदार्पण का मौका दे सकता है क्योंकि उनका अजीब एक्शन और यार्कर केपटाउन की पिच पर धारदार साबित हो सकते हैं.

नेहरा ने प्रेस ट्रस्ट से बातचीत में कहा, जसप्रीत बुमराह केपटाउन टेस्ट के लिये अच्छा विकल्प हो सकता है. मुझे नहीं पता कि टीम प्रबंधन के दिमाग में क्या चल रहा है लेकिन उसके जैसा गेंदबाज न्यूलैंड्स के विकेट पर काफी उपयोगी साबित हो सकता है. उन्होंने कहा, हमने बुमराह को सफेद गेंद से खेलते देखा है लेकिन एक साल पीछे देखें तो पता चलेगा कि उसने रणजी ट्राफी में गुजरात के लिये कितने ओवर फेंके.

उन्होंने कहा, वह पांच तेज गेंदबाजों में सबसे धारदार यार्कर डालता है. उसका एक्शन अजीब है जिसे भांपना मुश्किल होता है. ये सभी बातें बुमराह के पक्ष में जाती है. नेहरा ने कहा कि केपटाउन के मौसम की भूमिका काफी अहम होगी. उन्होंने कहा , जनवरी में केपटाउन में मौसम काफी गर्म होगा और हालात तेज गेंदबाजी के अनुकूल नहीं होंगे.
यदि उमस रहती है और पिच सपाट है तो भुवनेश्वर को जरुरी स्विंग और सीम नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा , बुमराह का रिकार्ड देखें तो उसमें लंबे स्पैल फेंकने की क्षमता है. उसने गुजरात के लिये अच्छा प्रदर्शन किया है लिहाजा मुझे कोई कारण समझ में नहीं आता कि वह भारत के लिये ऐसा क्यों नहीं कर सकता.
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लाल एसजी टेस्ट गेंद से गेंदबाजी कर चुके बुमराह लाल कूकाबूरा से पहली बार खेलेंगे लेकिन नेहरा का मानना है कि इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा , बुमराह ने पिछले दो साल में सफेद कूकाबूरा से काफी गेंदबाजी की है. यदि हम सीम की बात करें तो लाल और सफेद गेंद को यह समान रुप से मिलती है. नेहरा ने कहा कि यदि भारत तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ उतरता है तो उनकी पसंद मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा होंगे.
उन्होंने कहा, शमी आपके स्ट्राइक गेंदबाज है लेकिन उनके पास एक बार में छह ही ओवर होंगे.वह आपका मुख्य हथियार है और उसका इस्तेमाल सावधानी से करना होगा. अब लोग ईशांत शर्मा के स्ट्राइक रेट के बारे में सवाल उठायेंगे लेकिन यह भी समझना होगा कि वह क्या लेकर आ रहा है. उन्होंने कहा , ईशांत ऐसा गेंदबाज है जो एक छोर से लगातार ओवर डालकर बल्लेबाज को परेशान कर सकता है.
यह काबिलियत हर गेंदबाज में नहीं होती. ऐसा कई बार हुआ है कि एक छोर से ईशांत ने दबाव बनाया और दूसरे छोर से गेंदबाजों को विकेट मिले. नेहरा ने स्वीकार किया कि तीसरे तेज गेंदबाज को चुनना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा, बुमराह, भुवी और उमेश यादव में से चुनना होगा. उमेश बेहतरीन आउटस्विंगर डालता है. उसने पिछले सत्र में घरेलू हालात में काफी गेंदबाजी की और वह भी दावेदार है. मेरा मानना है कि चयन हालात पर निर्भर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें