रणजी ट्रॉफी में हैटट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने रजनीश गुरबानी
नयी दिल्ली : विदर्भ के खिलाड़ी रजनीश गुरबानी ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचा है. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए हैटट्रिक लिया और रणजी में हैटट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. रजनीश गुरबानी ने विकास मिश्रा, नवदीप सैनी और ध्रुव को आउट किया. रजनीश से पहले रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बी […]
नयी दिल्ली : विदर्भ के खिलाड़ी रजनीश गुरबानी ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचा है. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए हैटट्रिक लिया और रणजी में हैटट्रिक लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने.
रजनीश गुरबानी ने विकास मिश्रा, नवदीप सैनी और ध्रुव को आउट किया. रजनीश से पहले रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बी कल्याणसुंदरम् के नाम दर्ज है. कल्याणसुंदरम् ने बंबई के खिलाफ खेलते हुए वर्ष 1972/73 में यह रिकॉर्ड बनाया था.
रजनीश ने दो ओवर्स में हैटट्रिक लिया. उन्होंने इस मैच में कुल छह विकेट लिये और मैच अॅाफ द मैच भी रहे. 24 साल के रजनीश नागपुर के रहने वाले हैं. इन्होंने 2015 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू किया.