17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल पर शिखर और सहवाग ने लोगों को ऐसे कहा -HappyNewYear2018

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के ‘गब्बर सिंह’ शिखर धवन ने अपने स्टाइल में अपने प्रशंसकों को नववर्ष की शुभकामना दी है. उन्होंने अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ फोटो ट्‌वीट किया है और अपने मैसेज में लिखा है-नववर्ष की शुभकामनाएं. चारों ओर खुशियां फैले. नववर्ष में संकल्प लें कि स्वस्थ रहेंगे, क्योंकि […]


नयी दिल्ली :
भारतीय क्रिकेट टीम के ‘गब्बर सिंह’ शिखर धवन ने अपने स्टाइल में अपने प्रशंसकों को नववर्ष की शुभकामना दी है. उन्होंने अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ फोटो ट्‌वीट किया है और अपने मैसेज में लिखा है-नववर्ष की शुभकामनाएं. चारों ओर खुशियां फैले. नववर्ष में संकल्प लें कि स्वस्थ रहेंगे, क्योंकि स्वस्थ रहने से जीवन में सफलताएं मिलती हैं. उन्होंने #2018FitIndia #HappyNewYear2018 के साथ अपना मैसेज और फोटो शेयर किया है. फोटो बहुत ही सुंदर है. इन तसवीरों में शिखर पत्नी आयशा मुखर्जी और अपने बच्चों के साथ दिख रहे हैं. गौरतलब है कि आयशा और शिखर का एक बेटा है, जबकि आयशा की दो बच्चियां पहली शादी से थीं, जिन्हें शिखर बहुत ही प्यार देते हैं.

वहीं हरभजन सिंह ने भी अपने स्टाइल में अपना एक वीडियो अपलोड कर लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपना मैसेज पंजाबी में ट्‌वीटर पर शेयर किया है.

ट्‌वीटर के बादशाह वीरेंद्र सहवाग ने भी लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपनी पत्नी आरती के साथ अपनी तसवीर शेयर की है और लिखा हैं- प्रभु आपको सुबह की पहली किरण से शुरू होने वाले नये साल में सुख , शांति, शक्ति, संपत्ति, स्वरूप, संयम, सादगी, सफलता, समृध्दि, साधना, संस्कार, और स्वास्थ्य दे. #Happy2018. सहवाग और आरती की तसवीर बहुत ही सुंदर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें