आईपीएल नहीं खेलेंगे मिशेल मार्श, ठुकराया 4.8 करोड़ रुपये

सिडनी : आस्ट्रेलियाई आलराउंडर मिशेल मार्श ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है और इसके बजाय वह लंबे प्रारूप में अपने खेल में सुधार करने के लिए इंग्लिंश काउंटी से की तरफ से खेलेंगे. पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने मार्श को 4.8 करोड़ रुपये खरीदा था. ईएसपीएन क्रिकइन्फो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 12:05 PM

सिडनी : आस्ट्रेलियाई आलराउंडर मिशेल मार्श ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है और इसके बजाय वह लंबे प्रारूप में अपने खेल में सुधार करने के लिए इंग्लिंश काउंटी से की तरफ से खेलेंगे. पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने मार्श को 4.8 करोड़ रुपये खरीदा था.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार मार्श ने कहा, पैसों के लिहाज से यह बड़ा फैसला था लेकिन मेरा मुख्य लक्ष्य आस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच क्रिकेट खेलना है. उन्होंने कहा, आईपीएल लुभावना है. उससे पैसा और भारत में खेलने का लोभ जुड़ा है लेकिन मैंने अपनी क्रिकेट को ध्यान में रखकर फैसला किया है. जब मैंने फैसला किया तो मुझे नहीं लगा कि मैं इतनी जल्दी इस पर पहुंच जाऊंगा.

Next Article

Exit mobile version