भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. पांच जनवरी से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. इस दौरे में भारतीय टीम तीन टेस्ट, छह ओडीआई और तीन टी20 मैच खेलने वाली है. चूंकि पहले टेस्ट मैच खेला जाना है, इसलिए पहले बात टेस्ट सीरीज की हो. अगर आंकड़ों की बात की जाये, तो वर्ष 1992 से 2014 तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका में कुल छह टेस्ट सीरीज खेले हैं और एक में भी वह जीत दर्ज नहीं कर पाया है. दक्षिण अफ्रीका में भारत ने अंतिम सीरीज वर्ष 2014 में खेला था. यानी पूरे चार साल बाद दोनों टीमें दक्षिण अफ्रीका में आमने-सामने होंगी.
Advertisement
भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज पांच से, क्या कोहली करेंगे जीत का आगाज?
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. पांच जनवरी से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. इस दौरे में भारतीय टीम तीन टेस्ट, छह ओडीआई और तीन टी20 मैच खेलने वाली है. चूंकि पहले टेस्ट मैच खेला जाना है, इसलिए पहले बात टेस्ट सीरीज की हो. अगर आंकड़ों की बात की […]
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अगर भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो हम पायेंगे कि रंगभेद की नीति के कारण प्रतिबंध झेल रही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जब क्रिकेट के जगत में वापसी की तो पहला टेस्ट सीरीज वर्ष 1992/93 में खेला गया था, इस सीरीज में कुल चार टेस्ट मैच खेले गये थे, जिसमें से तीन मैच ड्रा रहा था, जबकि एक मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता था और 1-0 से सीरीज अपने नाम किया था.
दूसरा टेस्ट सीरीज वर्ष 1996/97 में खेला गया था. इस श्रृंखला में कुल तीन टेस्ट खेले गये थे, जिसमें से दो मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता और एक मैच का निर्णय नहीं हो पाया था, इस सीरीज को भी दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से जीता था.
तीसरा टेस्ट सीरीज वर्ष 2001/02 में खेला गया था. इस सीरीज में कुल दो मैच खेले गये और इस सीरीज को भी दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से अपने नाम किया.
चौथा सीरीज भी दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किया, यह वर्ष 2006/07 में खेला गया था. तीन मैचों की इस श्रृंखला को दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से अपने नाम किया था.
वर्ष 2010/11 में टेस्ट सीरीज ड्रा रहा. तीन मैचों के सीरीज को दोनों टीमों ने 1-1 से बराबर किया और एक मैच नहीं हो सका.
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर दोनों देशों के बीच अंतिम मुकाबला वर्ष 2013/14 में हुआ था और इस सीरीज को भी दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से अपने नाम कर लिया था.
यानी आंकड़ों के लिहाज से भारत दक्षिण अफ्रीका के सामने कहीं टिक नहीं रहा है. ऐसे में लाख टके का सवाल यह है कि क्या विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका की धरती पर कुछ कमाल कर पायेंगे? क्या विराट कोहली वो इतिहास बना देंगे, जिसे बनाने से ‘कैप्टन कूल’ धौनी भी चूक गये थे. पांच जनवरी से टेस्ट सीरीज शुरू हो रहा है और अबतक जो टीम दक्षिण अफ्रीका जाती रही है, उससे यह टीम अलग है, युवाओं की टीम है. उम्मीद की जा सकती है कि कुछ खुशखबरी वहां से आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement