20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL : आज शाम खिलाड़ियों को रिटेन करेगी फ्रेंचाइची, धौनी-कोहली का रिटेंशन तय, गंभीर पर सवाल

नयी दिल्ली : आज इंडियन प्रीमियर लीग में टीमें खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी. खिलाड़ियों के रिटेंशन की घोषणा शाम पांच बजे से सात बजे के बीच की जायेगी. शाम सात बजे से स्टार स्पोट्‌र्स पर इस संपूर्ण कार्यवाही को दिखाया जायेगा. इस अवसर पर आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला, बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और […]


नयी दिल्ली :
आज इंडियन प्रीमियर लीग में टीमें खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी. खिलाड़ियों के रिटेंशन की घोषणा शाम पांच बजे से सात बजे के बीच की जायेगी. शाम सात बजे से स्टार स्पोट्‌र्स पर इस संपूर्ण कार्यवाही को दिखाया जायेगा. इस अवसर पर आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला, बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और सभी आठ टीमों के मालिक उपस्थित होंगे.

जैसी की उम्मीद है भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स रिटेन करेगी. हालांकि आरसीबी एबी डिविलियर्स और युजवेंद्र चहल को भी टीम में बनाये रखना चाहती है, ऐसे में उन्हें 80 करोड़ के वेतन सीमा में कटौती की जा सकती है.

इधर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दो साल के प्रतिबंध के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है और महेंद्र सिंह धौनी के साथ-साथ टीम सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को भी रिटेन करना चाहती है. यह दोनों खिलाड़ी पिछले दो साल से गुजरात लायंस के लिए खेल रहे थे.

वही पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ हार्दिक पांड्‌या और क्रुणाल पांड्‌या को रिटेन करेगी. वहीं जसप्रीत बुमराह और किरोन पोलार्ड को भी राइट टू मैच कार्ड के जरिये टीम में रखा जायेगा.

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद अपने कप्तान डेविड वार्नर,तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को रिटेन करेगी और शिखर धवन को राइट टू मैच कार्ड के जरिये टीम में रखा जायेगा. हालांकि इस बात को लेकर अभी संशय की स्थिति है कि क्या गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें