जीत के करीब पहुंचकर मैच गंवाना निराशाजनक है : गंभीर
अबुधाबी : कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि उनकी टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग सात में सभी तीनों मैच जीत के करीब पहुंचकर गंवाये हैं. केकेआर को पांचवें राउंड के मैच में राजस्थान रायल्स से सुपर ओवर टाई होने के बावजूद शिकस्त झेलनी पडी. गंभीर इस हार से काफी निराश थे. उन्होंने […]
अबुधाबी : कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि उनकी टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग सात में सभी तीनों मैच जीत के करीब पहुंचकर गंवाये हैं. केकेआर को पांचवें राउंड के मैच में राजस्थान रायल्स से सुपर ओवर टाई होने के बावजूद शिकस्त झेलनी पडी.
गंभीर इस हार से काफी निराश थे. उन्होंने कहा, हारने वाली टीम बनना काफी निराशाजनक है. हमें बेहतर स्थिति में होना चाहिए था, हमने जो भी मैच गंवाये हैं, उसमें हम जीतने के करीब थे. गंभीर ने 45 रन बनाकर फार्म में वापसी की है, इससे पहले वह तीन बार शून्य पर और एक बार एक रन बनाकर आउट हुए थे.इस पर उन्होंने कहा, मेरा फार्म में लौटना महत्वपूर्ण था. मेरा काम कोशिश करना और सकारात्मक बने रहना है. पिछले तीन वर्षों से मैं यही कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि मैं आगे काफी आक्रामक रहूंगा.