Loading election data...

एशेज : ख्वाजा का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने 133 रन की बढ़त बनायी

सिडनी : उस्मान ख्वाजा के शानदार शतक से ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम एशेज टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक चार विकेट पर 479 रन बनाकर इंग्लैंड पर 133 रन की बढ़त हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने चाय के करीब इंग्लैंड के पहली पारी के 346 रन के स्कोर को पार कर लिया था और अब वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 4:04 PM

सिडनी : उस्मान ख्वाजा के शानदार शतक से ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम एशेज टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक चार विकेट पर 479 रन बनाकर इंग्लैंड पर 133 रन की बढ़त हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने चाय के करीब इंग्लैंड के पहली पारी के 346 रन के स्कोर को पार कर लिया था और अब वह पारी की बड़ी बढ़त हासिल करने और मेहमान टीम पर दबाव बढ़ाने के प्रयास में है.

ख्वाजा ने 381 गेंद में 18 चौके और एक छक्के से 171 रन की पारी खेली, उन्हें मेसन क्रेन ने आउट किया. पाकिस्तान में जन्में ख्वाजा का यह छठा टेस्ट शतक और सिडनी में पहला सैकड़ा है. वहीं शॉन मार्श सीरीज में अपना चौथा अर्धशतक जमाकर 98 रन पर खेल रहे हैं और शतक से महज दो रन दूर हैं.

वहीं मिशेल मार्श भी अपना अर्धशतक पूरा करके 63 रन पर खेल रहे हैं, 4मार्श बंधु पांचवें विकेट के लिये 104 रन की भागीदारी निभा चुके हैं. इंग्लैंड ने लंच से पहले स्टीव स्मिथ का विकेट झटका जिन्होंने 83 रन बनाये. मोईन अली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. ऑस्ट्रेलिया ने सुबह दो विकेट पर 193 रन से खेलना शुरू किया था.

Next Article

Exit mobile version