नये साल में इमरान के जीवन में आयी नयी महिला, गुपचुप रचाई तीसरी शादी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तहरीके इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने के बारे में यह खबर आ रही है कि वे तीसरी बार शादी के बंधन में बंध गये हैं. इस बार उनका रिश्ता उस महिला से जुड़ा है, जिसके पास वे आध्यात्मिक मार्गदर्शन के लिए जाते थे. सूत्रों के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 5:19 PM


इस्लामाबाद :
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तहरीके इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने के बारे में यह खबर आ रही है कि वे तीसरी बार शादी के बंधन में बंध गये हैं. इस बार उनका रिश्ता उस महिला से जुड़ा है, जिसके पास वे आध्यात्मिक मार्गदर्शन के लिए जाते थे. सूत्रों के अनुसार इमरान खान ने नये साल के पहले दिन लाहौर में उक्त महिला के साथ शादी की और दूसरे ही दिन उन्हें वर्ष 2014 के पाकिस्तान टेलीविजन के हेडक्वार्टर पर हमले के सभी चार मामलों में अग्रिम जमानत मिल गयी.

इमरान की तीसरी शादी मुफ्ती सईद ने करवाई, जो तहरीके इंसाफ पार्टी के कोर कमेटी के अध्यक्ष हैं. उन्होंने बताया कि जब रेहम के साथ इमरान ने आठ जनवरी 2015 में शादी की घोषणा की थी उससे पहले वर्ष 2014 में उनकी शादी हो चुकी थी. हालांकि जब मुफ्ती से इमरान की नयी शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया.
इमरान खान की पार्टी के प्रवक्ता नईम उल हक, जिनके बारे में यह कहा जा रहा है कि वे शादी में शामिल थे, उन्होंने इस रिपोर्ट को गलत बताया है और इसे ‘येलो जर्नलिज्म’ की संज्ञा दी है. गौरतलब है कि इससे पहले इमरान खान दो शादी कर चुके हैं. उनकी पहली पत्नी जेमिमा खान ब्रिटेन की थीं और उनके दो बच्चे भी हैं, बाद में इमरान ने रेहम खान से शादी की जो पेश से पत्रकार थीं, लेकिन यह शादी एक वर्ष भी नहीं चल पायी और दोनों में तलाक हो गया.

Next Article

Exit mobile version