नयी दिल्ली : भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले महान ऑलराउंडर कपिल देव आज 59 साल के हो गये. 6 जनवरी 1959 को जन्में कपिल देव निखंज के नाम क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. लेकिन उनके खाते में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जो उनकी जबरदस्त फिटनेस को साबित करता है. कपिल ने टीम इंडिया के लिए 131 टेस्ट मैच खेले. 131 टेस्ट की 184 पारियों में उन्होंने 5248 रन और 434 विकेट हासिल किये.
कपिल देव जब तक क्रिकेट खेलते रहे उनका फिटनेस शानदार रहा. उनके फिटनेस को इसी बात से अंदाज लगाया जा सकता है कि उन्होंने 184 पारियों में एक बार भी रन आउट नहीं हुए. कपिल ने अपने दम पर 1983 में देश को पहला वर्ल्ड कप दिलाया था. वर्ल्ड कप में जिंबाब्वे के खिलाफ कपिल देव ने नाबाद 175 रन की पारी खेली थी जो आज भी याद किया जाता है.
कपिल देव से जुड़ी 10 अहम बातों
1. कपिल देव निखंज का जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़, पंजाब में हुआ.
2. कपिल के पिता राम लाल निखंड बिल्डिंग और टिंबर कॉन्ट्रेक्टर थे. कपिल की माता का नाम राज कुमारी थी. विभाजन के समय उनका परिवार रावलपिंडी से पंजाब पहुंचा था.
3. कपिल देव ने नवंबर 1975 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू किया. पहले ही मैच में उन्होंने अपना छाप छोड़ दिया और डेब्यू क्रिकेट में ही 6 विकेट लेकर विरोधी टीम की हवा निकाल दी.
4. कपिल देव ने 16 अक्तूबर 1978 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. हालांकि उनका डेब्यू मैच खास नहीं रहा और उन्होंने मात्र एक विकेट हासिल किये. कपिल ने 1 अक्तूबर 1978 को पाकिस्तान के ही खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था.
5. कपिल टेस्ट क्रिकेट में 8 सालों तक राज करते रहे. 8फरवरी 1994 को श्रीलंका के हसन तिकलरत्ने को आउट करके कपिल ने रिचर्ड हैडली के 431 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा था. वेस्ट इंडीज के कर्टली वाल्श ने 2000 में उनका यह रिकॉर्ड तोड़ा.
6. टेस्ट में कपिल के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 184 पारियों में एक बार भी रन आउट नहीं हुए.
7. 1983 वर्ल्ड कप में कपिल देव ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रर्दशन किया था. उन्होंने 8 मैच में 303 रन और 12 विकेट लिये. साथ ही 8 कैच भी लपके.
8. कपिल को 2002 में क्रिकेट ऑफ दी सेंचुरी चुना गया. इस साल उन्होंने सचिन और गावस्कर को भी पीछे छोड़ दिया था.
9. कपिल ने 1994 में क्रिकेट से संन्यास लिया. उन्होंने 131 टेस्ट में 5248 रन और 434 विकेट लिये. इसके अलावा 225 वनडे में उन्होंने 3783 रन और 253 विकेट लिये. वनडे में कपिल के खाते में एक और टेस्ट में 8 शतक दर्ज हैं. संन्यास के बाद कपिल देव गोल्फ खेलना शुरू किया.
10. कपिल देव का क्रिकेट कैरियर काफी लंबा रहा. उन्होंने 16 सालों तक टीम इंडिया के लिए खेला. कपिल कप्तानी के साथ-साथ टीम इंडिया को 10 महीनों तक कोचिंग भी दी. कपिल 1999 से 2000 के बीच भरतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे.