”शादी का साइड इफेक्ट” ?, 5 रन पर आउट हुए विराट, तो निशाने पर आयी अनुष्का
नयी दिल्ली : अनुष्का शर्मा के साथ शादी करने के बाद विराट कोहली एक माह की क्रिकेट से छुट्टी के बाद इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं. हालांकि पहले टेस्ट में विराट कोहली ने क्रिकेट प्रेमियों को खासा निराश किया और मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. शीर्ष क्रम के सस्ते में आउट […]
नयी दिल्ली : अनुष्का शर्मा के साथ शादी करने के बाद विराट कोहली एक माह की क्रिकेट से छुट्टी के बाद इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं. हालांकि पहले टेस्ट में विराट कोहली ने क्रिकेट प्रेमियों को खासा निराश किया और मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.
शीर्ष क्रम के सस्ते में आउट हो जाने से एक समय टीम इंडिया के सामने फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा था, लेकिन हार्दिक पांड्या संकटमोचन बनकर सामने आये और स्कोर को सम्मानजनक स्थिति पर पहुंचाया. बहरहाल शादी के बाद कोहली पहली बार मैदान पर उतरे थे, लेकिन सस्ते पर आउट होकर अपने फैन्स को निराश किया. इधर कोहली के बल्लेबाजी में असफल होने के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा ट्रोलरों के निशाने पर आ गयीं.
https://twitter.com/Faizan06472232/status/949309819655282688?ref_src=twsrc%5Etfw
सोशल मीडिया पर कोहली और अनुष्का को लेकर कई तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘विराट पूरी सीरीज में कम रन बनाएगा और इस दौरान गालियां अनुष्का शर्मा खाएगी.’ कोई यह कह रहा है कि शादी का साइड इफेक्ट है, तो कोई यह कहकर मजाक उड़ा रहा है कि अब दूसरा हनीमून भारत में ही मना लीजिए क्योंकि विदेशी धरती पर कोहली नहीं चलते.
https://twitter.com/Paddyyar/status/949317661829115904?ref_src=twsrc%5Etfw
इधर अनुष्का शर्मा क्रिकेट ग्राउंड पर विराट कोहली को चियर करने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं. लेकिन इसमें नयी बात यह है कि इस बार अनुष्का शर्मा गर्लफ्रेंड की तरह नहीं, बल्कि बतौर पत्नी ग्राउंड पर मौजूद थीं. यही कारण है कि जब दर्शकों ने अनुष्का को चीयर करते देखा, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
अनुष्का शर्मा दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान खिलाड़ियों की पत्नियों के साथ बैठी दिखीं. इस तसवीर में भुवनेश्वर कुमार की पत्नी नुपूर नागर, शिखर धवन की पत्नी आयशा और रोहित शर्मा की पत्नी रितिका भी नजर आ रही हैं. अनुष्का को ग्राउंड पर देखकर दर्शक खुश तो हुए लेकिन विराट के खराब प्रदर्शन के कारण अनुष्का को ट्रोल भी किया जा रहा.
गौरतलब है कि अनुष्का और विराट की शादी 11 दिसंबर को हुई थी. मुंबई और दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करने के बाद दोनों दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गये, जहां टीम अपनी टेस्ट, वनडे और टी-20 खेलने वाली है.