इस्लामाबाद : क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान के विपक्ष के नेता इमरान खान ने आज कहा कि उन्होंने एक महिला के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था जो आध्यात्मिक प्रशिक्षक हैं लेकिन उन्होंने इस रिपोर्ट से इनकार किया कि उन्होंने गुप्त रुप से उससे निकाह किया है.
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि उन्होंने बुशरा मेनका से शादी का प्रस्ताव रखा था जिन्होंने उनसे इस संबंध में अपने परिवार और अपने बच्चों से बातचीत के बाद अंतिम फैसला करने के लिये समय मांगा है. इसके अनुसार, यह देखना दुखद है कि बहुत ही निजी और संवेदनशील मामले को गलत तरीके से पेश किया गया जिससे लोगों में अटकलबाजी का दौर शुरू हो गया.