इस्लामाबाद : क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान तहरीके इंसाफ के नेता इमरान खान एक बार फिर अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. पूर्व क्रिकेटर तीसरी बार शादी करने वाले हैं. उन्होंने इसके लिए अपनी होने वाली पत्नी को शादी का प्रस्ताव भी भेज दिया है, लेकिन इंतजार है तो बस हां की.
दो दिनों से खबर मीडिया में चल रही थी कि इमरान खान ने तीसरी शादी कर ली है, लेकिन रविवार को उनकी पार्टी के प्रवक्ता ने साफ किया कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन उन्होंने शादी के लिए प्रस्ताव भेजा है.
* पांच बच्चों की मां है होने वाली पत्नी
इमरान खान जिस महिला के साथ तीसरी बार शादी रचाने वाले हैं, वो पांच बच्चों की मां हैं. गौरतलब है कि बुशरा मेनका 1989 को खादिर मानिका साहब से शादी की और उनके पांच बच्चे हैं. उनकी बेटियां शादीशुदा हैं. वहीं बेटे इमरान की पार्टी से जुड़े रहे हैं.
* आध्यात्मिक प्रशिक्षक हैं बुशरा मेनका
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने जिस बुशरा मेनका को शादी का प्रस्ताव भेजा है वो आध्यात्मिक प्रशिक्षक हैं. जिन्होंने उनसे इस संबंध में अपने परिवार और अपने बच्चों से बातचीत के बाद अंतिम फैसला करने के लिये समय मांगा है.