एशेज कप पर आस्ट्रेलिया का कब्जा, इंग्लैंड को 4-0 से हराया
सिडनी : आस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड को पारी और 123 रन से हराकर एशेज श्रृंखला 4-0 से जीत ली. मेहमान टीम के कप्तान जो रुट (58) को पेट में तकलीफ के कारण वापस लौटना पड़ा जिसके बाद इंग्लैंड की पारी को सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगी. रुट लंच […]
सिडनी : आस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड को पारी और 123 रन से हराकर एशेज श्रृंखला 4-0 से जीत ली. मेहमान टीम के कप्तान जो रुट (58) को पेट में तकलीफ के कारण वापस लौटना पड़ा जिसके बाद इंग्लैंड की पारी को सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगी. रुट लंच के बाद बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. मेहमान टीम दूसरी पारी में 180 रन ही बना सकी. रुट के अलावा इंग्लैंड का कोई अन्य बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं जड़ पाया.
पैट कमिंस ने 39 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया. वह 23 विकेट के साथ श्रृंखला के सबसे सफल गेंदबाज रहे. आफ स्पिनर नाथन लियोन ने भी 54 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इंग्लैंड ने इससे पहले ब्रिसबेन, एडिलेड और पर्थ में भी आसानी से घुटने टेक दिए थे. मेलबर्न में चौथा टेस्ट ड्रा रहा था. लंच के बाद कमिंस ने तीन गेंद के भीतर दो विकेट चटकाकर आस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. उन्होंने जानी बेयरस्टा (38) को पगबाधा करने के बाद स्टुअर्ट ब्राड (04) को विकेट के पीछे कैच कराया.