14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहा ने धौनी का रिकॉर्ड तोड़ा, एक मैच में सर्वाधिक शिकार का बनाया नया रिकार्ड

केपटाउन : विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में दस कैच लेकर एक टेस्ट में सर्वाधिक शिकार का नया भारतीय रिकार्ड बनाया. साहा ने दोनों पारियों में पांच-पांच कैच लिये और इस तरह से वह किसी एक मैच में दस या इससे अधिक कैच लेने वाले दुनिया के पांचवें […]

केपटाउन : विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में दस कैच लेकर एक टेस्ट में सर्वाधिक शिकार का नया भारतीय रिकार्ड बनाया. साहा ने दोनों पारियों में पांच-पांच कैच लिये और इस तरह से वह किसी एक मैच में दस या इससे अधिक कैच लेने वाले दुनिया के पांचवें विकेटकीपर बने.

इंग्लैंड के जैक रसेल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम पर एक मैच में 11-11 कैच लेने का रिकार्ड है जबकि इंग्लैंड के बाब टेलर और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने मैच में दस कैच लेने का कारनामा किया है. साहा इस सूची में जुड़ने वाले पांचवें विकेटकीपर हैं. भारत की तरफ से एक मैच में सर्वाधिक शिकार का रिकार्ड इससे पहले महेंद्र सिंह धौनी के नाम पर था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में मेलबर्न में नौ शिकार (आठ कैच और एक स्टंप) किये थे.

संयोग से यह धोनी का आखिरी टेस्ट मैच भी था. नयन मोंगिया ने भी दो अवसरों पर (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1996 में डरबन में और पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में कोलकाता में) आठ-आठ कैच लिये थे. धौनी ने तीन अन्य मैचों में आठ-आठ शिकार किये. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 2008 में उन्होंने सात कैच और एक स्टंप तथा बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में 2010 में और वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में 2011 में छह कैच और दो स्टंप किये थे.
साहा ने इस मैच में दस कैच लेकर भारत की तरफ से सर्वाधिक शिकार करने वाले शीर्ष पांच विकेटकीपरों में शामिल हो गये. अपना 32वां टेस्ट खेल रहे साहा के नाम पर अब 85 शिकार (75 कैच, दस स्टंप) दर्ज हैं. उन्होंने फारुख इंजीनियर (46 टेस्ट में 82 शिकार) को पीछे छोड़ा. भारत की तरफ से साहा से अधिक शिकार अब धौनी (294), सैयद किरमानी (198), किरन मोरे (130) और नयन मोंगिया (107) के नाम पर दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें