साहा ने धौनी का रिकॉर्ड तोड़ा, एक मैच में सर्वाधिक शिकार का बनाया नया रिकार्ड
केपटाउन : विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में दस कैच लेकर एक टेस्ट में सर्वाधिक शिकार का नया भारतीय रिकार्ड बनाया. साहा ने दोनों पारियों में पांच-पांच कैच लिये और इस तरह से वह किसी एक मैच में दस या इससे अधिक कैच लेने वाले दुनिया के पांचवें […]
केपटाउन : विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में दस कैच लेकर एक टेस्ट में सर्वाधिक शिकार का नया भारतीय रिकार्ड बनाया. साहा ने दोनों पारियों में पांच-पांच कैच लिये और इस तरह से वह किसी एक मैच में दस या इससे अधिक कैच लेने वाले दुनिया के पांचवें विकेटकीपर बने.
इंग्लैंड के जैक रसेल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम पर एक मैच में 11-11 कैच लेने का रिकार्ड है जबकि इंग्लैंड के बाब टेलर और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने मैच में दस कैच लेने का कारनामा किया है. साहा इस सूची में जुड़ने वाले पांचवें विकेटकीपर हैं. भारत की तरफ से एक मैच में सर्वाधिक शिकार का रिकार्ड इससे पहले महेंद्र सिंह धौनी के नाम पर था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में मेलबर्न में नौ शिकार (आठ कैच और एक स्टंप) किये थे.