डोपिंग के मामले में युसूफ पठान को बीसीसीआई ने किया पांच माह के लिए सस्पेंड
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर युसूफ पठान को डोपिंग उल्लंघन के एक मामले में बीसीसीआई ने पांच माह के लिए सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि पठान ने अनजाने में एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया, जो आमतौर पर खांसी की दवाई में पाया जाता है. बीसीसीआई के अधिकारियों […]
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर युसूफ पठान को डोपिंग उल्लंघन के एक मामले में बीसीसीआई ने पांच माह के लिए सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि पठान ने अनजाने में एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया, जो आमतौर पर खांसी की दवाई में पाया जाता है.
Yusuf Pathan has been suspended for five months for a doping violation. He had inadvertently ingested a prohibited substance, which can be commonly found in cough syrups.The BCCI is satisfied with Mr Pathan’s explanation : BCCI pic.twitter.com/jWA8T4TJae
— ANI (@ANI) January 9, 2018
लेकिन इस निलंबन के बाद ऐसा लगता नहीं कि वे इस बार आईपीएल का हिस्सा बन पायेंगे. युसूफ पठान और इरफान पठान दोनों भाई हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं. युसूफ पठान ने 57 एकदिवसीय और 22 टी-20 मैच भारतीय टीम के लिए खेले हैं.