इमरान खान ने कहा, मैं भी जानता हूं नवाज शरीज की निजी जिंदगी के कई घिनौने राज
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान ने कल ट्वीट कर अपने दिल की बात कही है. उन्होंने लिखा है पिछले तीन दिनों से मेरे साथ कुछ ऐसा हो रहा जैसे मैंने कोई बड़ा अपराध किया हो, जैसे मैंने बैंक लूटा हो, राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया हो या देश के सीक्रेट […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान ने कल ट्वीट कर अपने दिल की बात कही है. उन्होंने लिखा है पिछले तीन दिनों से मेरे साथ कुछ ऐसा हो रहा जैसे मैंने कोई बड़ा अपराध किया हो, जैसे मैंने बैंक लूटा हो, राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया हो या देश के सीक्रेट को भारत के पास उजागर किया हो. लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया, मैं बस शादी करना चाहता हूं.
1. For 3 days I have been wondering have I looted a bank; or money laundered bns in nation's wealth; or ordered a model-town-like killing spree; or revealed state secrets to India? I have done none of these but discovered I have committed a bigger crime: wanting to get married.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 9, 2018
4. NS & MSR can rest assured that their vicious campaign has only strengthened my resolve to fight them all the way.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 9, 2018
6. All I ask of my well wishers and supporters is that they pray I find personal happiness which, except for a few years, I have been deprived of.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 9, 2018