VIDEO: सुरेश रैना ने ”बिटिया रानी” के लिए गाया गाना, भावुक हुईं सानिया मिर्जा
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना इस समय टीम से बाहर चले रहे हैं. उनका बल्ला अब भी खामोश है. मुश्ताक अली ट्राफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भी उनका बल्ला कुछ खास रंग नहीं जमा पाया. रैना यो-यो टेस्ट में भी असफल होते रहे है, लेकिन इसके बाद भी […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना इस समय टीम से बाहर चले रहे हैं. उनका बल्ला अब भी खामोश है. मुश्ताक अली ट्राफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भी उनका बल्ला कुछ खास रंग नहीं जमा पाया. रैना यो-यो टेस्ट में भी असफल होते रहे है, लेकिन इसके बाद भी उनको 2019 वर्ल्ड कप में वापसी की उम्मीद है.
बहरहाल रैना भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. दरअसल रैना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ को आगे बढ़ाते हुए एक अच्छी पहल की है. उन्होंने क्रिकेट से अलग हटकर गायकी में हाथ आजमाया है. रैना ने अपनी पत्नी और बेटी के लिए एक शानदार गाना गाया है. रैना के इस गाना को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. रैना ने अपने गाये गाने को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.
Let’s celebrate the daughters of India and let them know that we care for them. Very nice initiative @imraina! #LetsCheerForBitiyaRani #ThePriyankaRainaShow
@_PriyankaCRaina https://t.co/jQYJATu7Uv— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 9, 2018
Being a woman, I know the struggles I’ve had to face to fight for my right in the society. Let’s strive to make life easier for our daughters,tune in to the ‘The Priyanka Raina Show’ only on Red FM#LetsCheerForBitiyaRanihttps://t.co/wKJA9ckr5r@imraina @_PriyankaCRaina ❤️
— Sania Mirza (@MirzaSania) January 8, 2018
Let’s support those who’ve been victims of the atrocities of this society. Tune in to the #ThePriyankaRainaShow only on Red FM every Saturday 9AM & Sunday 2PM support the women of this nation. #LetsCheerForBitiyaRanihttps://t.co/ifch5OqHTj@imraina @_priyankacraina @RedFMIndia
— Saina Nehwal (@NSaina) January 8, 2018
The core strength of a country lies in the empowerment of its women. Strong women make stronger nation. #LetsCheerForBitiyaRani#ThePriyankaRainaShowhttps://t.co/MEPA0GnAGw best wishes @imraina @_priyankacraina
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 8, 2018