11 साल बाद आयरलैंड में 2 टी20 मैच खेलेगा भारत, बीसीसीआई ने किया FTP में बदलाव

नयी दिल्ली : भारत इस साल जुलाई से सितंबर के बीच इंग्लैंड के पूर्णकालिक दौरे से पहले जून में आयरलैंड में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा जो उसका 2007 के बाद इस देश का पहला दौरा होगा. बीसीसीआई के अनुसार ये टी20 मैच डब्लिन में 27 जून और 29 जून को खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 7:36 PM

नयी दिल्ली : भारत इस साल जुलाई से सितंबर के बीच इंग्लैंड के पूर्णकालिक दौरे से पहले जून में आयरलैंड में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा जो उसका 2007 के बाद इस देश का पहला दौरा होगा. बीसीसीआई के अनुसार ये टी20 मैच डब्लिन में 27 जून और 29 जून को खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने अपने भविष्य के कार्यक्रम (FTP) में थोड़ा बदलाव किया है.

भारत ने इससे पहले 2007 में आयरलैंड का दौरा किया था और बेलफास्ट में एक वनडे मैच खेला था. इसमें उसने डकवर्थ लुईस पद्वति से नौ विकेट से जीत दर्ज की थी.

भारत ने टी20 में अब तक आयरलैंड से केवल एक मैच खेला है. यह मैच 2009 विश्व टी20 के दौरान नाटिघम में खेला गया था. आयरलैंड के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी.
पिछले साल 11 दिसंबर को बीसीसीआई ने 2019 से लेकर 2023 तक टीम इंडिया का प्रोग्राम जारी किया था. इसके मुताबिक भारतीय टीम को इस अवधि में 158 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं, जिसमें 37 टेस्ट, 67 वनडे और 54 टी20 शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version