रबादा ने पांड्या को किया आउट, तो कप्तान ने किया किस- नाराज हो गयी गर्लफ्रेंड
नयी दिल्ली : केपटाउन टेस्ट मैच में भारत को करारी शिकस्त देने में बड़ी भूमिका निभाने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गये हैं. दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ पांच विकेट लिये और उसका लाभ भी उन्हें मिला. आईसीसी […]
नयी दिल्ली : केपटाउन टेस्ट मैच में भारत को करारी शिकस्त देने में बड़ी भूमिका निभाने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गये हैं. दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ पांच विकेट लिये और उसका लाभ भी उन्हें मिला.
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में रबादा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को एक अंक से पीछे छोड़ कर नंबर एक गेंदबाज बन गये हैं. रबादा ने केपटाउन टेस्ट मैच में पांच विकेट लिये थे और इससे उन्हें पांच अंक मिले. उनके अब 888 अंक हैं.
बहरहाल रबादा इस बड़ी उपलब्धि के बावजूद बड़ी परेशानी में पड़ गये हैं. दरअसल पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से तूफानी (93 रन) पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या को दूसरी पारी में जब रबादा ने सस्ते में आउट किया तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने उन्हें बधाई देते हुए उनके माथे को देर तक चूमा.
रबादा और डुप्लेसिसकी यह तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी. इधर कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम में इस तसवीर को पोस्ट किया और दुनिया के नंबर एक गेंदबाज की जमकर तारीफ की और लिखा, ‘विश्व के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बनने पर आपको यह मिला है. शाबाश! रबाडा, आप यह डिजर्व करते हो चैंपियन.’ लेकिन इसके बाद रबाडा ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मेरी गर्लफ्रेंड इस पर शिकायत कर रही है.’
* विश्व में नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बनना विशेष : रबादा
नंबर एक बनने से खुश रबादा ने कहा : विश्व में नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बनना विशेष है. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने यह उपलब्धि हासिल की है. जब आप खेलना शुरू करते हो, तो यह आपका सपना होता है.