नयी दिल्ली : टीम इंडिया में द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ आज 45 साल के हो गये हैं. द्रविड़ ने विश्व क्रिकेट में कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं. द्रविड़ वैसे तो बल्लेबाजी के लिये जाने जाते थे, लेकिन उन्होंने कई मौकों पर टीम के लिए विकेट कीपिंग भी किया. फिलहाल अंडर -19 टीम के मुख्य कोच के रूप में वो न्यूजीलैंड दौरे पर अंडर-19 विश्वकप के लिए गये हैं.
2007 विश्व कप में उन्होंने पूरे मैच में टीम के लिए विकेट कीपिंग किया था. इसके अलावा द्रविड़ अच्छे फिल्डर भी थे. उनके 45वें जन्मदिन पर उनके समर्थकों और पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिये उन्हें बधाई संदेश दिये हैं.
* बीसीसीआई – बीसीसीआई ने अपने महान क्रिकेटर और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को उनके 45वें जन्मदिन पर शुभकामना दिया है. बीसीसीआई ने द्रविड़ को प्रतिबद्धता, स्थिरता, क्लास वाला खिलाड़ी बताया.
Commitment, Consistency, Class. Here's wishing a very Happy Birthday to Former #TeamIndia Skipper Rahul Dravid #HappyBirthdayDravid pic.twitter.com/FTgk1SjdT9
— BCCI (@BCCI) January 11, 2018
* वीरेंद्र सहवाग : वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया में द वाल के नाम से फेमस पूर्व कप्तान राहुल द्रविड को उनके 45वें जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई संदेश दिये हैं. वीरु ने द्रविड को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक तसवीर पोस्ट की है, जिसमें द्रविड गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं और सहवाब पीछे बैठे हैं. इसके अलावा एक और तसवीर पोस्ट की है जो चीन की दिवार है.
Wall in Pic 1 may or may not shake or break.
But Wall in Pic 2 riding me is unshakable and unbreakable. Just sit back ,relax and have a safe ride. #HappyBirthdayDravid . Best wishes to the U-19 boys! pic.twitter.com/fP07xmQIMc— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 11, 2018
* सिचन तेंदुलकर – क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने द्रविड को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए महान खिलाड़ी बताया और अंडर -19 विश्वकप के लिए शुभकामनाएं दी.
There might be many strong walls around us but the greatest yet is the one and only, #RahulDravid. Happy birthday, Jammy! My best wishes for the U-19 World Cup. #HappyBirthdayDravid pic.twitter.com/RICNJXzIWM
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 11, 2018
Happy birthday, Rahul Bhai. A thorough gentleman who taught us the meaning of commitment and sacrifices. Getting my ODI and Test caps from you will always hold a special place in my heart.
Hope the boys make you proud in the upcoming U-19 World Cup. #HappyBirthdayDravid pic.twitter.com/f9JqYvhn82— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) January 11, 2018
Happy Birthday to #TheWall of Indian Cricket! Have a great year Rahul bhai.🤗🎂🎂😊 #HappyBirthdayDravid
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) January 11, 2018
I've always looked up to Rahul Bhai, not only for his cricket achievements but also for the way he leads his life with simplicity and utmost dignity. #HappyBirthdayDravid pic.twitter.com/gFjwgch20H
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) January 11, 2018