”चीन की दीवार टूट सकती है, लेकिन द्रविड को हिलाना मुश्किल” – पढ़ें सहवाग का अनोखा ट्वीट
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और द वॉल के नाम से मशहुर राहुल द्रविड आज 45 साल के हो गये हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयों का तांता लग गया है. राहुल द्रविड टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जो सभी भूमिका में फिट बैठ जाते थे. एक बल्लेबाज के रूप […]
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और द वॉल के नाम से मशहुर राहुल द्रविड आज 45 साल के हो गये हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयों का तांता लग गया है. राहुल द्रविड टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जो सभी भूमिका में फिट बैठ जाते थे. एक बल्लेबाज के रूप में, विकेट कीपर के रूप में, फिल्डर के रूप में या फिर कप्तान के रूप में द्रविड खरे उतरे. कुछ विवादों को छोड़ दिया जाए तो राहुल द्रविड का 16 साल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर साफ-पाक रहा है.
राहुल द्रविड को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाईयां मिल रही है. टीम इंडिया के पूर्व धमाकेदार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी द्रविड को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. वीरु ने अपने अनोखे अंदाज में द्रविड को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
Wall in Pic 1 may or may not shake or break.
But Wall in Pic 2 riding me is unshakable and unbreakable. Just sit back ,relax and have a safe ride. #HappyBirthdayDravid . Best wishes to the U-19 boys! pic.twitter.com/fP07xmQIMc— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 11, 2018