बस में भी मैच की दिमागी तैयारी करता रहता हूं:कोहली

बेंगलूर : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि वह बस में यात्र करते समय भी मैच के लिये दिमागी तैयारियां करते रहते हैं. उन्होंने आरसीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरव्यू में कहा, ‘‘यहां तक कि जब मैं बस से मैदान पर जा रहा होता हूं तो मैं यह सोचता रहता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2014 8:26 AM

बेंगलूर : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि वह बस में यात्र करते समय भी मैच के लिये दिमागी तैयारियां करते रहते हैं. उन्होंने आरसीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरव्यू में कहा, ‘‘यहां तक कि जब मैं बस से मैदान पर जा रहा होता हूं तो मैं यह सोचता रहता हूं कि मुझे किस गेंदबाज पर कौन सा शाट खेलना है.

आपने क्या करना है इसको लेकर जब आप अपने दिमाग को तैयार कर लेते हो तो फिर मैदान पर जाकर आप अच्छी स्थिति में होते हो.’’ कोहली ने कहा कि वह यह कल्पना करते रहते हैं किस गेंदबाज को कैसे खेलना है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी कल्पना करता रहता हूं. मैं मैच से पहले बैठकर सोचता हूं. मुझे जिन गेंदबाजों का सामना करना है मैं उनके बारे में सोचता हूं. ’’ अपनी खूबियों के बारे में कोहली ने कहा, ‘‘मेरा मजबूत पक्ष मैदान पर अपना सब कुछ झोंक देना है. आक्रामकता मेरी खूबी है लेकिन अब यह नियंत्रित है. ’’

Next Article

Exit mobile version