ऋषभ पंत ने टी-20 में जड़ा सबसे तेज शतक, रोहित को पछाड़ा – गेल से रह गये पीछे
नयी दिल्ली : हाल ही में कप्तानी से हटाये गये दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आज यहां सैयद मुश्ताक अली टी20 उत्तर क्षेत्र के मैच में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंद में शतक बना नया भारतीय रिकार्ड बनाया. पंत की 38 गेंद में नाबाद 116 रन की पारी से दिल्ली ने बिना […]
नयी दिल्ली : हाल ही में कप्तानी से हटाये गये दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आज यहां सैयद मुश्ताक अली टी20 उत्तर क्षेत्र के मैच में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंद में शतक बना नया भारतीय रिकार्ड बनाया. पंत की 38 गेंद में नाबाद 116 रन की पारी से दिल्ली ने बिना किसी नुकसान के महज 11.4 ओवर में 145 रन के लक्ष्य को हासिल कर हिमाचल प्रदेश पर 10 विकेट से जीत हासिल की.
इस दौरान उन्होंने 12 छक्के और आठ चौके लगाये. उनकी पारी इतनी असरदार थी कि दूसरी छोर पर गौतम गंभीर दर्शक की तरह खड़े रहे. गंभीर ने 33 गेंद में 30 रन बनाये. टी20 मैच में सबसे कम गेंद में शतक बनाने के मामले में पंत सिर्फ वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल से पीछे है. गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2013 के मैच में पुणे वारियर्स के खिलाफ यह कारनामा महज 30 गेंद में पूरा किया था.