22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली की सीख पर चलते हैं पंत, रन बनाते रहो-रिकार्ड खुद बन जाते हैं

नयी दिल्ली : दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी में आज यहां हिमाचल प्रदेश के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने के बाद कहा, ‘रन बनाते रहो, रिकार्ड खुद बन जाते हैं.’ पंत ने महज 32 गेंद में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 38 गेंद की नाबाद 116 रन की […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी में आज यहां हिमाचल प्रदेश के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने के बाद कहा, ‘रन बनाते रहो, रिकार्ड खुद बन जाते हैं.’ पंत ने महज 32 गेंद में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 38 गेंद की नाबाद 116 रन की पारी में 12 छक्के और आठ चौके लगाये.

टी20 मैच में सबसे कम गेंद में शतक बनाने के मामले में पंत सिर्फ वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल से पीछे है. गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2013 के मैच में पुणे वारियर्स के खिलाफ यह कारनामा महज 30 गेंद में पूरा किया था. पंत के नाम प्रथम श्रेणी मैचों में सबसे तेज शतक लगाने का भारतीय रिकार्ड है, उन्होंने 2016 में 48 गेंद में सैकड़ा पूरा किया था.

पंत से जब रिकार्ड बनाने की आदत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जाहिर है, जब मुझे रिकार्ड के बारे में पता चलता है तो अच्छा लगता है. पिछले सत्र (2016-17) में भी मैं सबसे तेज शतक लगाने वाला भारतीय बना था और इस सत्र में टी20 में ऐसा हुआ. तो हां, जब आपका नाम रिकार्ड बुक में दर्ज होता है तो अच्छा लगता है.’ बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘कोई रिकॉर्ड के लिये नहीं खेलता.
मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और ऐसे में अगर रिकार्ड बनते है तो ठीक है….विराट भाई (कोहली) की तरह, जो रन बनाते रहते हैं, मैं भी वैसा ही करना चाहता हूं. रिकार्ड तभी बनते है जब आप रन बनाते रहते हो, इसलिये अंत में अगर आप रन बनाते हो तो सबकुछ अच्छा है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें