नयी दिल्ली : दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी में आज यहां हिमाचल प्रदेश के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने के बाद कहा, ‘रन बनाते रहो, रिकार्ड खुद बन जाते हैं.’ पंत ने महज 32 गेंद में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 38 गेंद की नाबाद 116 रन की पारी में 12 छक्के और आठ चौके लगाये.
टी20 मैच में सबसे कम गेंद में शतक बनाने के मामले में पंत सिर्फ वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल से पीछे है. गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2013 के मैच में पुणे वारियर्स के खिलाफ यह कारनामा महज 30 गेंद में पूरा किया था. पंत के नाम प्रथम श्रेणी मैचों में सबसे तेज शतक लगाने का भारतीय रिकार्ड है, उन्होंने 2016 में 48 गेंद में सैकड़ा पूरा किया था.