न्यूजीलैंड में द्रविड ने सबको चौंकाया, अचानक पहुंचे हॉकी टीम के बीच- श्रीजेश ने किया ट्वीट
तौरंगा : न्यूजीलैंड में चार देशों के टूर्नामेंट के लिये आई भारतीय हॉकी टीम आज उस समय चकित रह गई जब महान क्रिकेटर और भारत की अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ उनसे मिलने यहां पहुंचे. भारतीय अंडर 19 टीम यहां विश्व कप खेलने आई है और आज उसने पापुआ न्यू गिनीया को दस […]
तौरंगा : न्यूजीलैंड में चार देशों के टूर्नामेंट के लिये आई भारतीय हॉकी टीम आज उस समय चकित रह गई जब महान क्रिकेटर और भारत की अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ उनसे मिलने यहां पहुंचे.
भारतीय अंडर 19 टीम यहां विश्व कप खेलने आई है और आज उसने पापुआ न्यू गिनीया को दस विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत ने पापुआ को 21.5 ओवर में आउट करने के बाद लक्ष्य आठ ओवर में हासिल कर लिया. भारतीय हाकी टीम चार देशों का टूर्नामेंट खेलने न्यूजीलैंड में है और बुधवार को से पहले मैच में जापान से खेलना है .
Great encouragement from the legend of cricket who was humble enough to drop in to support hockey.. thanks a lot rahul bhai @Im_Dravid 🙏🙏 #arealsportsman pic.twitter.com/MpMvcG34eA
— sreejesh p r (@16Sreejesh) January 16, 2018
यहां से माउंट मांगानुइ ज्यादा दूर नहीं है जहां अंडर 19 क्रिकेट टीम इस समय मौजूद है. भारतीय हॉकी टीम में वापसी करने वाले पूर्व कप्तान और गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने ट्विटर पर द्रविड़ के साथ फोटो साझा किया है.उन्होंने लिखा ,‘ महान क्रिकेटर से मिलकर काफी हौसलाअफजाई हुई. वह इतने विनम्र हैं कि हाकी टीम का मनोबल बढ़ाने यहां आये. शुक्रिया राहुल भाई.’