पंड्या की इस बेवकूफी पर भड़के कपिल देव, बोले, ”मेरे साथ तुलना का हकदार नहीं”

नयी दिल्ली : हार्दिक पांड्या की बेवकूफी पर भारत के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव भड़क गये हैं. उन्‍होंने कहा कि अगर हार्दिक बेवकूफान गलतियां करना जारी रखता है तो फिर उसकी मेरे साथ तुलना गलत होगा. उन्‍होंने कहा कि अगर हार्दिक पंड्या दक्षिण अफ्रीका में दूसरे टेस्ट की तरह बेवकूफाना गलतियां करना जारी रखता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 2:42 PM
नयी दिल्ली : हार्दिक पांड्या की बेवकूफी पर भारत के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव भड़क गये हैं. उन्‍होंने कहा कि अगर हार्दिक बेवकूफान गलतियां करना जारी रखता है तो फिर उसकी मेरे साथ तुलना गलत होगा.
उन्‍होंने कहा कि अगर हार्दिक पंड्या दक्षिण अफ्रीका में दूसरे टेस्ट की तरह बेवकूफाना गलतियां करना जारी रखता है तो वह उनके साथ तुलना का हकदार नहीं है.
पंड्या को कई बार कपिल के बाद भारत का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बताया गया है. कपिल ने सेंचुरियन में दूसरे टेस्ट में पंड्या के बल्लेबाजी प्रदर्शन की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘अगर पंड्या इस तरह की बेवकूफाना गलतियां करना जारी रखता है तो वह मेरे साथ तुलना का हकदार नहीं है.’ कपिल दूसरी पारी में पंड्या के आउट होने के संदर्भ में टिप्पणी कर रहे थे.
पंड्या तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की बाहर जाती गेंद को स्लिप के ऊपर से खेलने की कोशिश में विकेटकीपर क्विंटन डिकाक को कैच दे बैठे. पंड्या पहली पारी में भी रन आउट हुए क्योंकि उन्होंने क्रीज पर बल्ला नहीं रखा था और उनके इस लापरवाह रवैये के लिए विशेषज्ञों ने उनकी आलोचना की थी.
पूर्व भारतीय क्रिकेट संदीप पाटिल ने भी कहा कि दोनों की तुलना करना ठीक नहीं है क्योंकि अभी पंड्या के क्रिकेट करियर की शुरुआत है. उन्होंने कहा, ‘मैं कपिल के साथ काफी क्रिकेट खेला, सचमुच में कोई तुलना नहीं है। कपिल शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 साल भारत के लिए खेला और पंड्या सिर्फ अपना पांचवां टेस्ट मैच खेला है. लंबा रास्ता तय करना है.’

Next Article

Exit mobile version