अब इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने उठाया टीम चयन पर सवाल, कहा, रहाणे, भुवी को बाहर रखना शर्मनाक

कोलकाता : पूर्व ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत के टीम चयन की आलोचना करते हुए कहा कि सीमित ओवर क्रिकेट में फार्म के आधार पर खिलाड़ियों को टेस्ट मैच के लिये चुनना शर्मनाक है. भारत ने पहले दो टेस्ट में अजिंक्य रहाणे को बाहर रखा जबकि भुवनेश्वर कुमार को दूसरे टेस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2018 10:01 PM
कोलकाता : पूर्व ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत के टीम चयन की आलोचना करते हुए कहा कि सीमित ओवर क्रिकेट में फार्म के आधार पर खिलाड़ियों को टेस्ट मैच के लिये चुनना शर्मनाक है.
भारत ने पहले दो टेस्ट में अजिंक्य रहाणे को बाहर रखा जबकि भुवनेश्वर कुमार को दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया और उनकी जगह इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया. केपटाउन में शुरुआती दिन भुवनेश्वर ने शुरू में तीन विकेट झटके थे जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 12 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिये थे. लेकिन भारतीय टीम इस मैच में 208 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और हार गयी.
प्रभाकर ने ईडन गार्डन्स पर पत्रकारों से कहा, ‘यह शर्मनाक है. अगर आप टेस्ट टीम का चयन टी20 अंतरराष्ट्रीय या वनडे टीम की फार्म के आधार पर करना शुरू कर दोगे तो आप खत्म हो. टेस्ट मैचों में नयी गेंद से खेलना एक विशेषज्ञ का काम है.’
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास रिषभ पंत है, क्या आप उसे टेस्ट में खिलाओगे? वह 25-30 गेंद में शतक बना सकता है.’ प्रभाकर दिल्ली के गेंदबाजी कोच हैं और यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के लिये आये हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘टेस्ट में आपको अलग तकनीक की जरूरत होती है. लेकिन वनडे में कोई बल्लेबाज दोहरा शतक बनाता है तो उसका स्थान स्थिर हो जाता है. रहाणे को खिलाना चाहिए था. हमारी यही समस्या है.’

Next Article

Exit mobile version