टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला में आस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे वार्नर, स्मिथ को आराम

मेलबर्न : डेविड वार्नर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में आस्ट्रेलिया की अगुवाई करेंगे क्योंकि नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अहम टेस्ट श्रृंखला से पहले आराम दिया गया है. मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने आज कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2018 3:46 PM


मेलबर्न :
डेविड वार्नर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में आस्ट्रेलिया की अगुवाई करेंगे क्योंकि नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अहम टेस्ट श्रृंखला से पहले आराम दिया गया है. मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने आज कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है.

इसलिए हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ियों की तैयारी सर्वश्रेष्ठ हो और इसका मतलब है कि हम पहले टेस्ट से पूर्व अभ्यास मैच खेलेंगे.” स्मिथ को आराम दिये जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘स्टीव स्मिथ के लिए गर्मियों का सत्र काफी व्यस्त रहा और दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले इस छोटे ब्रेक से उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से फायदा मिलेगा.”

इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से नजरअंदाज किए गए ग्लेन मैक्सवेल को टी20 टीम में जगह दी गई है. सिडनी सिक्सर्स के तेज गेंदबाज बेन ड्वारिस, एडिलेड स्ट्राइकर्स के विकेटकीपर एलेक्स केरी और होबार्ट हरिकेंस के डार्सी शार्ट को पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है. त्रिकोणीय श्रृंखला तीन से 21 फरवरी तक होगी.टीम इस प्रकार है:

डेविड वार्नर (कप्तान), आरोन फिंच, एशटन एगर, एलेक्स केरी, बेन ड्वारिस, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डार्सी शार्ट, बिली स्टेनलेक, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाय और एडम जंपा.

Next Article

Exit mobile version