INDvsRSA : बवाल के बाद तीसरे टेस्ट में रहाणे की वापसी तय

जोहानिसबर्ग : भारत ने संकेत दिये कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अंजिक्य रहाणे की वापसी होगी. सीरीज के पहले दो मैचों में रहाणे को बाहर किये जाने पर बवाल हो गया था. हाल के वर्षों में विदेशों में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाजों में से एक उप कप्तान रहाणे को केपटाउन और सेंचुरियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2018 7:15 PM

जोहानिसबर्ग : भारत ने संकेत दिये कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अंजिक्य रहाणे की वापसी होगी. सीरीज के पहले दो मैचों में रहाणे को बाहर किये जाने पर बवाल हो गया था.

हाल के वर्षों में विदेशों में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाजों में से एक उप कप्तान रहाणे को केपटाउन और सेंचुरियन में टेस्ट में नहीं चुना गया था और भारतीय टीम प्रबंधन ने सीमित ओवरों के विशेषज्ञ रोहित शर्मा को ‘उनकी मौजूदा फार्म’ के चलते उन्हें तरजीह दी थी.

रोहित उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और पिछले मैचों में भारतीय बल्लेबाजों की दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ कमजोरी से चारों ओर आलोचना शुरू हो गयी, जिसके बाद सेंचुरियन में प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान ने काफी तीखे जवाब दिये थे. लेकिन आज वांडरर्स पर हुए अभ्यास सत्र को अगर संकेत माना जाये तो रहाणे को बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिये अंतिम एकादश में चुने जाने की संभावना है.
रहाणे ने कोहली और हार्दिक पंड्या के साथ बल्लेबाजी की जिससे मध्यक्रम में उनके शामिल होने का संकेत लगता है. बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण सत्र के समाप्त होने के बाद कोहली और रहाणे ने काफी लंबा समय नेट में बिताया. वे चार घंटे के ट्रेनिंग सत्र से बाहर आने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे.

Next Article

Exit mobile version