Advertisement
सैयद मुश्ताक अली टी20 में चार विकेट से हारा झारखंड
कोलकाता : राजस्थान ने आदित्य गढ़वाल और दीपक चाहर के ऑलराउंड खेल के दम पर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी सुपरलीग ग्रुप ए मैच में आज यहां झारखंड पर पांच गेंद शेष रहते हुए चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. झारखंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने पर पांच विकेट पर 157 रन बनाये. […]
कोलकाता : राजस्थान ने आदित्य गढ़वाल और दीपक चाहर के ऑलराउंड खेल के दम पर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी सुपरलीग ग्रुप ए मैच में आज यहां झारखंड पर पांच गेंद शेष रहते हुए चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.
झारखंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने पर पांच विकेट पर 157 रन बनाये. उसकी तरफ से विराट सिंह ने 43 और ईशान किशन ने 39 रन का योगदान दिया. राजस्थान के लिये लेग स्पिनर आदित्य सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिये. दीपक चाहर ने 35 रन देकर दो विकेट हासिल किये.
आदित्य बाद में पारी का आगाज करने के लिये आये और उन्होंने 43 रन की उपयोगी पारी खेली. सलमान खान ने 34, चाहर ने नाबाद 20 और चेतन बिष्ट ने नाबाद 18 रन बनाये जिससे राजस्थान ने 19.1 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाकर चार महत्वपूर्ण अंक हासिल किये. झारखंड के लिये वरूण आरोन और जसकरण सिंह ने दो . दो विकेट लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement